सिवान: जय श्री राम के जयघोष के साथ निकला महावीरी झंडा अखाड़ा जुलूस

परवेज अख्तर/सिवान: श्री कृष्ण जनमाष्टमी के उपलक्ष्य पर निकलने वाला महावीरी झंडा अखाड़ा जुलूस विभिन्न अखाड़ों द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शनिवार को निकाला गया। परंपरागत तरीके से निकाले गए जुलूस के दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे गूंजते रहे। जुलूस के दौरान विभिन्न समिति के युवाओं ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाएं। इस दौरान पूरा नगर केसरिया रंग से पटा रहा और देश भक्ति गीतों, मंत्र एवं जय श्रीराम के जयघोष देर रात तक लोगों को सुनने को मिले। जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के युवाओं ने नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तलवारबाजी, बनैठी, भाल फरसा, गादा, छड़ी खेल जैसे खतरनाक खेलों का घंटों प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं की वाहवाही लूटी। जेपी चौक पर देर रात तक लोग विभिन्न अखाड़ों के जुलूस को देखने के लिए जमे रहे। ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी संख्या में लोग जुलूस को देखने के लिए पहुंचे थे। जुलूस में हनुमान की झांकी लोगों को काफी आकर्षित की। वहीं गाजे-बाजे के साथ ही भक्ति गीतों की धुन पर युवा थिरकते रहे।

गूंजते रहे हरहर महादेव व बजरंगबली की जय के गगनभेदी नारे :

पूरे नगर क्षेत्र में जय श्रीराम, हर-हर महादेव व बजरंग बली की जय के गगनभेदी नारे लग रहे थे। वहीं अन्य बाहर के कलाकारों द्वारा मनमोहक संगीत-नृत्य की प्रस्तुति की जा रही थी। महावीरी अखाड़ा जुलूस को लेकर शहर की हर सड़क पर भगवा रंग के झंडे लगाए गए थे। इससे शहर का दृश्य अलौकिक दिखाई पड़ रहा था। शहर की हर सड़क पर लोगों के साथ साथ श्रद्धालुओं ने माथे पर भगवा रंग के कपड़े बांध रखे थे। शांति वट वृक्ष से लेकर बड़ी मस्जिद तक श्रद्धालुओं द्वारा शहर की सड़कों पर विद्युत पोल सहित अन्य जगह झंडे लगाए गए थे। वहीं मौलेश्वरी चौक, जेपी चौक, थाना रोड, महादेवा रोड, हर तरफ सिर्फ भगवा कपड़े सिर पर बांधे युवाओं की टोली दिखाई पड़ रही थी।

बच्चों ने भगवान का रूप धारण कर लोगों को दिए दर्शन :

शहर की सड़कों पर जितने भी अखाड़े निकाले गए, लगभग सभी द्वारा विभिन्न तरह की झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र थे। पांच नंबर अखाड़ा में बच्चों द्वारा बजरंगबली का रूप धारण करना सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। अन्य कलाकारों द्वारा सैनिकों के रूप में बंदूक लेकर सरहद की रखवाली करते भी देखा गया।

जेपी चौक पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब :

शहर के बड़ी मस्जिद के सामने विशेष प्रशासनिक शिविर स्थापित किया गया था। जहां विधि व्यवस्था के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुजीत कुमार, एसएसए डीपीओ अशोक पांडेय अखाड़ा जुलूस की मानीटरिंग कर रहे थे। वहीं एसडीओ सुनील कुमार व एसडीपीओ फिरोज आलम भ्रमणशील होकर निगरानी कर रहे थे। मौके पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अभिषेक चंदन, सदर अंचलाधिकारी ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, बीडीओ विनीत कुमार, नगर इंस्पेक़्टर सुदर्शन राम, मुफस्सिल प्रभाग के इंस्पेकटर जयप्रकाश पड़ित सहित अन्य जिले के वरीय पदाधिकारी व केंद्रीय अखाड़ा समिति के सदस्य मौजूद थें।

गांधी मैदान में बच्चों ने लिया झूले का आनंद :

शहर के गांधी मैदान में मेला का आयोजन किया गया था। इस दौरान छोटे छोटे झूले बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं जलेबी, चाट, गोलगप्पा आदि के ठेले ने लोगों की भीड़ को यहां एकत्रित किया था।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024