परवेज अख्तर/सिवान: शहर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष डा. विधु शेखर पांडेय की अध्यक्षता में हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रखंड अध्यक्षों प्रखंड प्रभारियों, युवा कांग्रेस एवं विधानसभा प्रभारियों की बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के बीच इस कार्यक्रम की आवश्यकता और इसके प्रारूप पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 मार्च को हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम का शुभारंभ नगर से प्रारंभ होगा। 12 मार्च से अगले दो महीने तक हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम के द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता सभी बूथों पर जाकर कांग्रेस शासन की खूबियों और भाजपा शासन की जनविरोधी नीतियों को बताएंगे।
कांग्रेस को उम्मीद है कि इस कार्यक्रम के द्वारा कांग्रेस पार्टी अपना खोया हुआ जनाधार वापस प्राप्त कर लेगी और जिस प्रकार अंग्रेजी हुकूमत को अहिंसक तरीके से भारत से खदेड़ दिया उसी प्रकार वर्तमान जनविरोधी मोदी सरकार को आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल कर देगी। जिलाध्यक्ष ने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस पार्टी प्रत्येक बूथ पर पहुंचेगी और सिवान जिले की जनता को यह बताएगी कि वर्तमान शासन जिन वादों के साथ सत्ता में आई उसमें से एक भी उसने पूरा नहीं किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 फरवरी तक सभी प्रखंडों में पंचायत अध्यक्षों की बैठक कर ली जाएगी। एक से छह मार्च तक सभी प्रखंडों में प्रखंड प्रभारियों एवं विधानसभा प्रभारियों के साथ प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी।इस अवसर पर सुशील कुमार, डा. एहतेशाम, शिवधारी दुबे, विजय शंकर दुबे, रमाकांत सिंह, विजय शेखर चट्टान, प्रदुमन राय, रिजवान अहमद, अखिलेश सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…