सिवान: बंदर ने एक दर्जन लोगों को काट किया घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन एवं गुठनी में बंदर के आतंक से लोग परेशान हैं। बंदरों ने एक सप्ताह के अंंदर करीब एक दर्जन लाेगों को काट कर घायल कर दिया है, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं बंदर के भय से लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं कि बंदर कब और कहां हमला कर दे, यह कहना मुश्किल है। जानकारी के अनुसार सिसवन थाना क्षेत्र के शुभहाता गांव में एक बंदर के आतंक से लोग परेशान हैं। बंदर ने एक सप्ताह के अंदर आधा दर्जन से अधिक लोगों को काट कर घायल कर दिया है। घायलों में चंद्रिका सिंह, मीठू सिंह, अमन सिंह, रवीश कुमार, अंकिता कुमारी, रूक्मिना कुंवर आदि शामिल हैं जिनका इलाज विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है।

वहीं बंदर ने गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय घुसकर बच्चों को काटने दौड़ता है। इससे डर कर एक बच्चा स्कूल के छत से गिरकर घायल हो गया था। इस संबंध में प्रधानाध्यापक द्वारिका साह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इसकी लिखित शिकायत कर इस समस्या के समाधान कराने की मांग की थी। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त बंदर को पकड़ने के लिए वन विभाग को कई बार सूचना दी गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। वहीं गुठनी थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव में एक बंदर के आतंक से लोग परेशान हैं।

तेनुआ के वार्ड पार्षद निर्भय कुमार शुक्ल ने बताया कि बंदर ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को काट कर घायल कर दिया है। जिनका इलाज विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है। हालात यह है कि लोगों को छत पर जाना मुश्किल हो गया है। बंदर सड़क पर चलने वाले राहगीरों को धक्का मारकर गिरा दे रहा है। घायल पूनम देवी ने बताया कि बुधवार की सुबह घर के बाहर धूप में बैठी थी तभी बंदर छत से कूदकर मुझे काट लिया है। वहीं घायलों में तारकेश्वर शुक्ल, प्रवीण, राजू समेत अन्य लोग भी हैं। वार्ड पार्षद ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी, सीओ समेत वन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी बंदर पकड़ने कोई नहीं आया है।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024