परवेज अख्तर/सिवान: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल शुक्रवार को सीवान पहुंचे तथा स्थानीय निकाय प्राधिकरण के एमएलसी चुनाव को लेकर एनडीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि राज्य के 24 स्थानों पर एनडीए प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इसमें से 12 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. स्थानीय निकाय प्राधिकरण के एमएलसी चुनाव को एकतरफा बताते हुए कहा कि सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज सशक्तिकरण के साथ-साथ प्रत्येक पंचायतों के विकास के लिए एक एक करोड़ से अधिक की राशि उपलब्ध कराई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पंचायती राज व्यवस्था को बहाल कर महिलाओं को आरक्षण देकर लाभान्वित करने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि सीवान जिले के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को यह निर्णय लेना है कि उनके बीच हमेशा रहने वाले एनडीए प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह को सपोर्ट करना है या 6 साल तक जनता के बीच से गायब होने वाले व्यक्ति को चुनना है. मुकेश साहनी के त्यागपत्र के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नैतिकता दुर्लभ चीज हो गई है. सत्ता के लिप्सा कितनी है? हम जनता को दिखाना चाहते हैं.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले अपनी जाति का प्रयोग दल के लिए किया. उसके बाद दर्द का प्रयोग व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए मुकेश साहनी द्वारा किया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह जब भी जिसके साथ रहे हैं, उसके साथ धोखा देने का काम किए हैं. इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजय पांडे, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, पूर्व मंत्री व्यास देव प्रसाद, शैलेंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक रामायण माझी, बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय पांडे, स्थानीय निकाय प्राधिकरण के एनडीए प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह, शैलेंद्र मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी राहुल तिवारी उपस्थित थे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…