परवेज अख्तर/सिवान: समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिले में पोषण माह मनाया जा रहा है। इस दौरान जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी महिलाओं, बच्चों एवं युवतियों को पोषण से संबंधित जानकारी दी जा रही है। साथ ही साथ पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ को लेने के लिए भी विभिन्न माध्यमों से उन्हें जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को मंडल कारा में बंदियों को पोषण माह अभियान के तहत जागरूक किया गया, साथ ही पोषण से संबंधित आवश्यक जानकारियां दी गईं। आइसीडीएस डीपीओ तरिणि कुमारी ने बताया कि मंडल कारा परिसर में महिला व पुरुष बंदियों के लिए अलग-अलग शिविर का आयोजन किया गया। जहां महिला बंदियों को आहार के रूप में स्थानीय स्तर पर हरी सब्जियों के साथ-साथ पारंपरिक पोषक युक्त आहार लेने की बात कही गई।
पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को दिए जाने वाले पोषक तत्व के अलावा एनीमिया संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही साथ वहां मौजूद उनके बच्चों का भी वजन जांच करके उन्हें बेहतर पोषक तत्व देने की बात बताई गई। उन्होंने बताया कि पोषण की कमी से महिलाओं में एनीमिया एवं बच्चों में कुपोषण होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में यदि महिलाओं को पहले ही पोषक तत्वों की जानकारी दी जाए और उसे व्यवहार में लाने के लिए कहा जाए तो एनीमिया एवं कुपोषण जैसी बीमारी को दूर किया जा सकता है। मौके पर जेल अधीक्षक संजीव कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…