परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय सभागार में गुरुवार को पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पर्यावरण एवं जलवायु विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी ने की। इस दौरान श्रम संसाधन विभाग के सचिव द्वारा जिला अवस्थित तीनों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों यथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महाराजगंज व महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भवन निर्माण कार्य मार्च 2023 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया ताकि संस्थान के प्रशिक्षण का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।
उन्होंने बताया कि श्रम अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया गया, इस दौरान संयुक्त श्रम भवन हेतु स्थान चिह्नित करने के लिए जिला योजना पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के बैठने हेतु जिला पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रखंड कार्यालय अथवा अन्य सरकारी भवन में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की समीक्षा तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति हेतु निर्देशित किया गया। जिला टास्क फोर्स की बैठक करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय, अपर समाहर्ता जावेद असहन अंसारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…