परवेज अख्तर/सिवान: शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक के आदेश पर गुरुवार को भी पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न विद्यालयों की जांच की गई। इस दौरान विद्यालय में शिक्षक व बच्चों की उपस्थित, साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, विधि-व्यवस्था, मध्याह्न आदि की जांच की गई तथा संबंधित प्रधानाध्यापकों को कई निर्देश दिए गए। जानकारी के अनुसार महाराजगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने महाराजगंज प्रखंड के सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय, एसकेजेआर उच्च विद्यालय, सोनवर्षा मकतब, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय देवरिया, सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर, उच्च विद्यालय पटेढ़ी की जांच की गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विक्रमा गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान विद्यालय में व्यवस्था दुरुस्त देखी गई। शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत थी।
वहीं बड़हरिया प्रखंड के बालापुर मध्य विद्यालय समेत कई विद्यालयों की जांच डीपीओ अशोक पांडेय, निरीक्षी पदाधिकारी नीरज कुमार, सुधीर कुमार, एन कुमार सहित आदि ने की। जांच के बाद डीपीओ सह प्रभारी बीईओ अशोक पांडेय ने जांच रिपोर्ट की समीक्षा की। साथ ही निरीक्ष पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पदाधिकारियों ने जीएम उच्च विद्यालय, सदरपुर मध्य विद्यालय, पट्टी भलुआ, भलुआ, बालापुर, रानीपुर, सदरपुर, पहाडपुर, महबूब छपरा, बंगरा सहित अन्य विद्यालयों में जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।ज्ञात हो कि पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय का निरीक्षण करने से विद्यालय की विधि-व्यवस्था व शिक्षा में सुधार स्पष्ट दिखने लगी है। इस दौरान विद्यालयों में शिक्षक व बच्चे नियत समय पर पहुंच रहे हैं तथा मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन बन रहा है तथा विद्यालय में साफ-सफाई में काफी सुधार हुआ है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…