परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी के निर्देश पर पदाधिकारियों ने गुरुवार को महाराजगंज एवं दारौंदा के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप सिंह, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने दारौंदा प्रखंड के शेरही पंचायत के उस्ती स्थित आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में साफ सफाई, वेब कैमरा, काउंटर के समय सीमा का निर्धारण, संचिकाओं व कागजात के रखरखाव की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, काउंटर पर बिचौलियों की सक्रियता आदि बिंदुओं पर जांच की गई। जांच के बाद पदाधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया। सहायक कार्यपालक वसीम ने पदाधिकारियों को बताया कि यहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। पेयजल, शौचालय, शेड , जनरेटर या अन्य विकल्प नहीं है।
इस कारण बिजली रहने पर ही कार्य का निष्पादन किया जाता है। वहीं पदाधिकारियों ने आरटीपीएस अधिसूचित सेवाओं का दीवार पर स्पष्ट लेखन है या नहीं, अधिसूचित सेवाओं के संबंध में सूचनाएं प्रदर्शित है या नहीं, संबंधित संचिका पंजी व कागजात का रखरखाव उचित है या नहीं इसको देखा गया। वहीं संचिकाओं के रखरखाव की व्यवस्था, आरटीपीएस के अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों को हस्तलिखित प्राप्त करने आदि का निरीक्षण किया गया। इसके बाद शेरही पंचायत में आम सभा में महत्वपूर्ण प्रस्ताव एवं योजना का चयन किया गया। साथ ही ग्रामीणों को सरकार की महत्वपूर्ण योजना के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुखिया उमा देवी, जेई अतुल कुमार, पंचायत सचिव जयराम चौधरी, सहायक कार्यपालक वसीम, रेयाजुद्दीन आदि उपस्थित थे। वहीं जिला लोक शिकायत पदाधिकारी सुधीर कुमार ने गुरुवार को महाराजगंज प्रखंड, अंचल पहुंचकर आरटीपीएस की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि आरटीपीएस पर जो भी आवेदक जाति, आय, निवास सहित अन्य प्रमाण पत्रों के लिए आ रहे हैं उनको किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आरटीपीएस में कार्यरत कर्मचारियों से कहा कि आप सब यह ध्यान दें कि काउंटर पर जो भी आवेदक आ रहे हैं उनकी कागजात की सही तरीके से जांच कर कार्य का निष्पादन कर दें। जिला लोक शिकायत पदाधिकारी ने प्रखंड अंचल का भी निरीक्षण कर बीडीओ डा. रवि रंजन, सीओ रवींद्र राम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बीडीओ कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…