परवेज अख्तर/सिवान: बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ आह्वान पर जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में मंगलवार को मुखिया संघ द्वारा धरना दिया गया तथा धरना के बाद मांगों का ज्ञापन पदाधिकारियों को सौंपा। उनकी मांगों में मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेवारी ग्राम पंचायत को सौंपने, पंचायत सरकार भवन निर्माण का जिम्मा ग्राम पंचायत को देने, नल जल योजना के तहत निर्माण कार्य ग्राम पंचायत से कराने, ग्राम पंचायत में बंद पड़े कबीर अंत्येष्टि योजना समेत सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को गति प्रदान करने, पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा की गारंटी देते हुए उन्हें आर्म्स लाइसेंस देने, मनरेगा में प्रशासनिक अधिकार पंचायती राज विभाग की तरह 20 लाख तक ग्राम पंचायतों को देने समेत कई मांगे शामिल हैं जानकारी के अनुसार महाराजगंज में मुखिया संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया। धरना के बाद मुखिया संघ द्वारा मांगों का ज्ञापन अंचलाधिकारी रवींद्र राम को सौंपा गया।
ज्ञापन में मुखियाओं ने कहा है कि पंचायत को 73 वां संविधान संशोधन के तहत 29 अधिकारियों का पूर्णरूप ग्राम पंचायत को सौंपा जाए, ग्राम सभा की रक्षा हेतु पारित निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित करें, मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजनाओं को प्राथमिकता दिए जाए आदि शामिल हैं। मुखिया संघ का कहना है कि मुखिया के अधिकारों में कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर मुखिया आलोक सिंह, कन्हैया राय, अखिलेश प्रसाद, वीरन खान, मुकेश राम, आनंदी प्रसाद, मुखिया रामू यादव, प्रतिनिधि डा. आशुतोष कुमार, सुनील कुमार गुप्ता आदि शामिल थे। वहीं दारौंदा प्रखंड मुख्यालय पर मांगों को ले मुखिया संघ ने धरना दिया तथा मांगों का ज्ञापन बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मुखिया मंसूर अंसारी, निरंजन कुमार सिंह, सर्फुद्दीन अंसारी, नईमुलहक, मीरा देवी शामिल थीं।
वहीं सिसवन प्रखंड मुख्यालय परिसर में मांगों को ले मुखिया संघ द्वारा धरना दिया गया। इस मौके पर मुखिया रूपेश कुमार सिंह समेत कई पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे। वहीं लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय मुखिया संघ द्वारा धरना दिया गया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष रामकुमार सिंह, उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, महासचिव ब्रजेश सिंह, सचिव फिरोज आलम आदि उपस्थित थे। वहीं गुठनी में मुखिया संघ द्वारा धरना दिया गया। इस मौके पर अमित चतुर्वेदी, श्रीनिवास गुप्ता, ललन राय आदि उपस्थित थे। मैरवा प्रखंड मुख्यालय में मांगों को ले मुखिया संघ द्वारा धरना दिया गया तथा मांगों को ज्ञापन बीडीओ, सीओ व बीपीआरओ को सौंपा गया। दिया। बाद में बीडीओ, सीओ और बीपीआरओ को मांग पत्र सौंपा गया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शशि कुमार यादव समेत कई मुखिया उपस्थित थे। इसके अलावा जीरादेई समेत अन्य प्रखंडों में भी विभिन्न मांगों को प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…