सिवान: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का एक दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन संपन्न

गोपालगंज मोड स्थित टाउन हॉल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

परवेज अख्तर/सिवान: गोपालगंज मोड स्थित टाउन हॉल में मंगलवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के द्वारा एक दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसी दौरान पूर्व महामंत्री स्व. श्रीकांत लाभ का छठी पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु तिवारी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गंगाधर झा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामानंद प्रसाद, प्रदेश महामंत्री गौरव लाभ सहित अन्य ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री ने कहा कि पीडीएस दुकानदारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की लंबित मार्जिन मनी का भुगतान ब्याज के साथ अतिशिघ विभाग के द्वारा दिलाया जाएगा. सभी का स्नेह बना रहा तो विक्रेताओं को सरकारी सेवक जल्द घोषित कराया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु तिवारी ने कहा कि स्व. श्रीकांत लाभ जेपी आंदोलन समेत छात्र आंदोलन के नेतृत्व भी किये थे. फेयर प्राइस डीलर एशोसिएशन में भी मरते समय तक जनवितरण दुकानदारों की समस्याओं को लेकर लड़ते रहे. वे जनवितरण विक्रेताओं के लिए गांधी के समान थे.

साथ ही उन्होंने संघ को मजबूत करने के लिए राज्य स्तर से प्रखंड स्तर तक आंदोलन कर आज जन वितरण प्रणाली की मान प्रतिष्ठा को बढ़ाया है. जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश के 152 विक्रेता जिसमें सीवान जिले में 28 विक्रेता हमारे बीच नहीं रहे. सभी विक्रेताओं को सही समय पर रोस्टर के अनुसार फूड कैलेंडर का पालन करते हुए सही वजन के साथ खाद्यान्न की आपूर्ति हो ताकि विक्रेता उपभोक्ताओं के कोप भाजन से बचे. ई-पॉस मशीन में तकनीकी सुधार करने की जरूरत है। इससे पहले सभी अतिथियों का स्वागत बसंतपुर में महाराजगंज अनुमंडल अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के नेतृत्व में फूल माला पहनाकर किया गया.

इसके बाद जिला मुख्यालय में पहुंचने पर शहर में जेपी चौक पर जय प्रकाश नारायण, गोपालगंज मोड स्थित प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद, संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर, पूर्व सीएम दरोगा प्रसाद राय के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर सहमंत्री देवेंद्र प्रसाद सिंह, संगठन मंत्री विश्वजीत कुमार सिंह, संरक्षक दिलीप कुमार जयसवाल, महामंत्री रमेश प्रसाद, मुजाहिद हुसैन, वीरेंद्र चौधरी, विश्वजीत कुमार सिंह, राजेंद्र तिवारी, वीरेंद्र गिरि, शिवनाथ पांडेय, अर्जुन चौधरी, त्रिलोकी तिवारी, नारायण जी प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, चंद्रभान यादव, विजय शर्मा, रामजी सिंह, भगवान मांझी, शंकरजी प्रसाद, ईश्वर प्रसाद, बबलू सिंह, बबन सिंह मौजूद रहे.\

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024