परवेज अख्तर/सिवान: शहर में बढ़ती गंदगी से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर परिषद शहर को स्वस्थ रखने में अक्षम साबित हो रहा है। मौसम में लगातार गिरावट आने से मच्छरों के बढ़ते प्रकोप पर नगर परिषद उदासीन बना है। वहीं मच्छरों के काटने से लोग बीमारियों के खतरे से आशंकित हो रहे हैं। नालियों की साफ-सफाई व कूड़ा प्वाइंटों से कचरे का उठाव नहीं होने के कारण मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं। ऐसे में आम लोगों के जेहन में यह बात उठने लगा है कि शहर मच्छरों के प्रकोप से कैसे बचेगा। इनसे बचाव के उपायों के लिए फागिंग मशीन का प्रयोग पहेली बनकर रह गई है।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे ने बताया कि एक फागिंग मशीन द्वारा छिड़काव कराया जाता है। शहरवासी मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए क्वायल, बिजली से चलने वाले उपकर का सहारा ले रहे हैं। फागिंग की बात तो दूर जगह-जगह नालों में ब्लिचिंग पाउडर का भी छिड़काव नहीं होने से मच्छर काफी तेजी से उत्पन्न हो रहे हैं। सिविल सर्जन डा. प्रमोद कुमार पांडेय सहित चिकित्सकों की मानें तो मच्छर से होने वाले रोगों में मलेरिया, कालाजार, डेंगू जैसे संक्रामक रोगों का खतरा उत्पन्न हो सकता है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…