परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज, असांव, बसंतपुर थाना परिसर में शनिवार को सरस्वती पूजा समारोह की तैयारी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सरस्वती पूजा व बसंत पंचमी आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर चर्चा की गई। साथ ही पूजा में मां सरस्वती की मूर्ति रखने वालों को समय पर विसर्जन करने का निर्देश दिया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि मां सरस्वती की मूर्ति रखने वालों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। साथ ही पूजा एवं विसर्जन के दौरान डीजे व आर्केस्ट्रा के संचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। श्रद्धालुओं को हर हाल में 27 जनवरी तक मूर्ति का विसर्जन हर हाल में कर लेने का निर्देश दिया गया। जानकारी के अनुसार महाराजगंज थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने की। इस क्रम में उन्होंने कहा कि जहां-जहां सरस्वती पूजा होती है वहां आपसी भाइचारा एवं शांति के साथ पूजा की जाए। उन्होंने कहा कि मूर्ति रखने के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीओ रवींद्र राम, पुअनि दिलीप कुमार सिंह, प्रो. सुबोध सिंह, ई. अशोक कुमार, टुनटुन मिश्रा आदि उपस्थित थे। वहीं असांव थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी रामेश्वर राम व एसआइ जफर आलम ने संयुक्त रूप से की। अंचलाधिकारी ने सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में कराने का निर्देश दिया तथा इसके लिए लाइसेंस लेने की बात कही। इस मौके पर राजस्व कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार पटेल, कृष्णा पांडेय, विनोद कुमार,संतोष गिरी समेत आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। वहीं बसंतपुर थाना में बैठक की अध्यक्षता सीओ सुनील कुमार ने की। इस दौरान उन्होंने सरस्वती पूजा को ले कई निर्देश दिए। बैठक में बीडीओ रज्जन लाल निगम, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव, मुख्य पार्षद अमित कुमार, उपमुख्य पार्षद अरुण कुमार सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…