परवेज अख्तर/सिवान: स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर जिला एवं अनुमंडल मुख्यालय में प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है। प्रभातफेर को लेकर विद्यालय का चयन भी कर लिया गया है। साथ ही रुट का भी निर्धारण किया गया है। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डीएवी उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कालेज, आर्य कन्या उच्च विद्यालय, दाउद मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय, इस्लामिया उच्च विद्यालय, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय, वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज, आदर्श वीएम मध्य विद्यालय व मध्य विद्यालय कचहरी के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रभातफेरी में शामिल बच्चे स्वच्छता, मद्य निषेध, खुले में शौच से मुक्ति, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह आदि से संबंधित स्लोगन का प्रदर्शन करेंगे। जिस विद्यालय की प्रभातफेरी सबसे आकर्षक होगी, उसे रनिंग शील्ड देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार निकलेगी प्रभातफेरी :
डीएवी उच्च विद्यालय के बच्चे द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी निराला नगर, नया किला, जेपी चौक, सदर अनुमंडल गेट, गांधी मैदान, अस्पताल मोड़, बाटा मोड़ होते हुए पुन: विद्यालय पहुंचेगी। वहीं आर्य कन्या उच्च विद्यालय की बच्चियों द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी शांति वट वृक्ष, बाटा मोड़, जेपी चौक, रजिस्ट्री कचहरी राेड होते हुए पुन: विद्यालय पहुंचकर संपन्न हो जाएगी। दाउद मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय की प्रभातफेरी थाना रोड, बाटा मोड़, जेपी चौक, गांधी मैदान, अस्पताल मोड़, बबुनिया मोड़, स्टेशन रोड होते हुए विद्यालय परिसर, इस्लामिया उच्च विद्यालय की प्रभातफेरी स्टेशन रोड, बबुनिया मोड़, जेपी चौक, गांधी मैदान, अस्पताल मोड़, बबुनिया मोड़, स्टेशन रोड होते हुए विद्यालय परिसर, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय की प्रभातफेरी जेपी चौक, गांधी मैदान, कोर्ट परिसर, समाहरणालय, मेन रोड होते हुए पुन: विद्यालय परिसर, वीएम हाईस्कूल की प्रभातफेरी डीआरडीए कार्यालय मोड़, समाहरणालय, मुख्य सड़क, जेपी चौक, बाटा मोड़, बड़हरिया मोड़, अस्पताल मोड़, गांधी मैदान, सदर अनुमंडल कार्यालय गेट होते हुए विद्यालय परिसर आदर्श वीएम मध्य विद्यालय की प्रभातफेरी जेपी चौक, बाटा मोड़, बड़हरिया मोड़, अस्पताल मोड़, गांधी मैदान, कोर्ट परिसर होते हुए विद्यालय परिसर तथा कचहरी मध्य विद्यालय की प्रभातफेरी महादेवा रोड, जेपी चौक, बाटा मोड़, बड़हरिया मोड़, अस्पताल मोड़, गांधी मैदान होते हुए विद्यालय परिसर पहुंचकर संपन्न हो जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…