परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया व लकड़ी नबीगंज में गुरुवार की रात अलग-अलग चोरी की घटना में चोरों ने नकद समेत करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। इस घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में भय का माहौल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि लकड़ी नबीगंज के पड़ौली भवानी चौक स्थित गुरुवार की रात चोरों ने जनरल स्टोर सह आटा चक्की तथा डीजल-पेट्रोल की दुकान में प्रवेश कर नकद समेत करीब 60 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। इस मामले में दोनों पीड़ित दुकानदारों ने लकड़ी नबीगंज ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं बड़हरिया के कैलगढ़ में बाइक पर सवार तीन युवकों ने एक दुकानदार को पेंट खरीदने के बहाने धोखा देकर गल्ले से 50 हजार रुपये चुराकर लेकर फरार हो गए। पुलिस उक्त सभी मामलोंं में जांच कर रही है।
बताते हैं कि लकड़ी नबीगंज ओपी के पड़ौली निवासी अमरेंद्र पाठक गुरुवार की रात अपनी जनरल स्टोर सह आटा चक्की दुकान बंद कर घर चले गए थे, तभी चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़ तोड़कर दुकान में रखे तीन हजार रुपये नकद तथा चीनी, सरसों तेल, रिफाइन आदि सामान समेत करीब 30 हजार से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। वहीं चोरों ने बगल में ही गांव के ही राजेश सिंह की डीजल-पेट्रोल दुकान में पीछे से सेंध मारकर दो हजार रुपये नकद, डीजल-पेट्रोल समेत 30 हजार से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई जब दोनों दुकानदार दुकान खोलने अपनी दुकानों पर पहुंचे। इस घटना के बाद दोनों दुकानदारों ने घटना की सूचना ओपी को दी। सूचना मिलते ही एसआइ रामजी मंडल घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मामले में दोनों पीड़ित दुकानदारों ने ओपी में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…