परवेज अख्तर/सिवान: अपनी बारह सूत्री मांगों को लेकर नगर परिषद कर्मियों की हड़ताल लगातार चौथे दिन भी जारी रही। उधर, हड़ताल से शहर में गंदगी व कचरे का बुरा हाल है। शहर के विभिन्न रास्ते की सफाई नहीं होने से सड़क पर ही गंदगी पसरी है। हड़ताली सफाई कर्मी एनजीओ व अन्य कर्मियों को भी न सफाई करने दे रहे न कचरा उठाने दे रहे है। इस बात का नजारा शुक्रवार को शहर के डीएवी कॉलेज मोड़ पर देखने को मिला। यहां प्रशासन की मौजूदगी में कचरा उठाने गए एनजीओ कर्मियों का आंदोलनरत सफाईकर्मियों ने जमकर विरोध किया, वहीं कचरा भी उटने नहीं दिया। नगर परिषद की गाड़ी व कर्मियों को चारों तरफ से घेरकर मांगे पूरी नहीं होने तक कचरा का उठाव नहीं होने देने की चेतावनी भी दी।
वहीं नगर परिषद मालगोदाम में नगर विकास मंत्री, प्रधान सचिव व नगर विकास विभाग के सचिव के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष अमित कुमार गोंड ने बताया की सरकार का रवैया साफ दर्शाता है कि यह सरकार कर्मचारी विरोधी है। 12 सूत्री मांगों को लेकर वार्ता की जगह सरकार पुलिस के बल पर कर्मियों का दमन करना चाहती है, कर्मी यह बर्दास्त नहीं करेंगे। हो को बीमारी से बचाने वाले संजय रावत, शत्रुधन ओमराज़, जफर अली, तारा, मुन्नी, ज्योति, लालमती, नैना व सीमा आदि शामिल थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…