परवेज अख्तर/सिवान: बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी संघ के आह्वान पर जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को ले धरना-प्रदर्शन किया तथा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। उनकी मांगों में मानदेय बढ़ाने, अन्य राज्यों की तरह सेवानिवृत्ति का लाभ देने समेत अन्य मांगें शामिल थीं। जानकारी के अनुसार आंदर प्रखंड मुख्यालय सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने धरना दिया। इस मौके पर दौरान प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, सरोज सिंह, रिंकी देवी, सरिता देवी, प्रमिला देवी आदि शामिल थीं।
वहीं गुठनी में आंगनबाड़ी कार्यालय के समक्ष सेविका-सहायिकाओं ने प्रखंड अध्यक्ष रीता देवी के नेतृत्व में मार्च निकाल सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इस मौके पर सचिव संयुक्ता पांडेय, सुशीला देवी, शकुंतला देवी, प्रिया यादव, संगठन के प्रदेश संयोजक चंद्रमा प्रसाद, प्रखंड संयोजक विपिन राम उपस्थित थे। वहीं लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष लाइची देवी के नेतृत्व में सेविका-सहायिकों ने धरना प्रदर्शन किया तथा मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने का आह्वान किया। इसके पूर्व सेविका-सहायिकाओं ने मुख्यालय में प्रतिवाद मार्च निकाला जो विभिन्न मार्ग से होकर सीडीपीओ कार्यालय पहुंच संपन्न हो गया। इस मौके पर सेविका रीना देवी, अनीता देवी, गीता देवी, आसमा बेगम, जैयबुन निशा, बबीता देवी आदि शामिल थीं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…