परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार की अल सुबह गर्जन, तेज हवा के साथ हुई वर्षा ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। इस कारण पारा में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिली। सोमवार को जहां जिले में उमस भरी गर्मी के कारण अधिकतम तापमान 41 डिग्री तथा न्यूनतम 28 डिग्री रहा, वहीं मंगलवार को तापमान घट कर अधिकतम 36 डिग्री तथा न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि दोपहर बाद धूप भी निकली। वहीं वर्षा के कारण जगह-जगह जल जमाव तथा कीचड़ होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह पेड़, विद्युत पोल गिरने से लोगों को काफी नुकसान हुआ। कई लोगों के घरों के कर्कट उड़ गए। इस दौरान आम व लीची के पेड़ से फल गिरने से किसानों को काफी क्षति हुई। वर्षा होने से शहर के कचहरी रोड, फतेहपुर, श्रीनगर, स्टेशन रोड, महादेवा रोड, सब्जी मंडी समेत विभिन्न जगहों पर जल जमाव व कीचड़ होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली रही गुल
अलसुबह तेज हवा के साथ हुई वर्षा के कारण शहर में सुबह पांच बजे से 10 बजे तक बिजली गुल रही। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रिड से हाई वोल्टेज के कारण सप्लाई बाधित होने की जानकारी दी गई। वहीं बड़हरिया के तिलसंडी में विद्युत पोल पर पेड़ गिरने से विद्युत पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इस गांव में सड़क पर पीपल का पेड़ गिरने से घंटों आवागन बाधित हो गया। इस दौरान लोग दूसरे रास्ते से होकर अपने गंतव्य स्थल को जाते दिखे। इसके अलावा चंद्रमन हाता में कदम के पेड़ की डाली टूटकर सड़क पर गई जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से डाल को काटकर सड़क से पेड़ को हटाया गया, इसके बाद आवागमन बहाल हो सका।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…