परवेज अख्तर/सिवान: शहर के वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज के खेल मैदान में मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर असत्य व अधर्म के प्रतिक रावण, कुंभकरण व मेघनाथ का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी शैलेश कुमार सिन्हा समेत जिले के वरीय पदाधिकारी व काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान इप्टा के स्थानीय कलाकारों द्वारा डांडिया, गरबा, शिव तांडव, कथक तथा भजन की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के उपरांत प्रतीक रूप में बनाए गए लंका से माता सीता को बांदरी सेना ने छुड़ाया। तत्पश्चात राम, लक्ष्मण, माता सीता को मंच पर लेकर आए।
लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ, भगवान राम द्वारा कुंभकरण तथा अंत में मंच से ही श्रीराम द्वारा रावण का पुतला का नई तकनीक द्वारा दहन किया गया। मंच का सफल संचालन रामजी सिंह किया। कार्यक्रम परिसर में प्रशासन द्वारा सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था की गई थी। पूरा परिसर सीसी कैमरा की निगरानी में था। साथ ही साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में आपदा विभाग के कार्यकर्ताओं ने भी बहुत ही सराहनीय सहयोग दिया। समिति के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह जीशु ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा कार्यकर्ताओं और सदस्यों को उनके सहयोग एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया।
वहीं मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने समिति को इस सफल एवं भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर डीएम-एसपी के अलावा सदर एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ फिरोज आलम, डीसीएलआर शहबाज खान, डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार, सदर बीडीओ विनीत कुमार, सदर सीओ ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, टाउन इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, मुफस्सिल अंचल इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, महादेवा ओपी प्रभारी कुंदन पांडेय समेत, सिवान सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…