परवेज अख्तर/सिवान: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बुधवार को विभिन्न जगहों पर पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया गया। जानकारी के अनुसार शहर के राजा सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ”मेरी माटी मेरा देश” के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई प्रकार के पौधे कालेज परिसर में लगाए गए। इसके अलावा एनएसएस कार्यकर्ताओं ने गोद लिए जुड़कन दलित बस्ती में भी पौधारोपण किया तथा लोगों को धरती को हरा-भरा बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत डा. मनोज कुमार द्वारा नींबू का पौधा लगाकर किया गया। साथ ही विभिन्न देसी पौधे जैसे सागवान, सखुआ, आम, गूलर, शीशम, अशोक, पीपल, नीम, करी पत्ता, तुलसी, अमरूद और सेमल आदि के पेड़ लगाए गए। जुड़कन गांव में एनएसएस कार्यकर्ताओं का सहयोग ग्रहण मांझी, राजू आदि ने किया।
इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी बोलेंद्र कुमार अगम, दामिनी कुमारी, कुमुद कुमारी, दीपा कुमारी, सलोनी कुमारी, सलोनी कुमारी पटेल, संगीता गुप्ता, काजल कुमारी, अंजली कुमारी, अनीश कुशवाहा आदि स्वयंसेवक कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर बड़हरिया प्रखंड के आलमपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक व बच्चों ने बुधवार को पौधारोपण किया। इस मौके पर दर्जनों फूल व छायादार पौधे लगाए गए तथा इसके बचाव का भी संकल्प लिया गया। शिक्षक संघ नेता जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत छायादार एवं सुगंधित फूलों के पौधे लगाना आवश्यक है ताकि हमारी पृथ्वी स्वच्छ और सुंदर दिखे। इस दौरान बच्चों को अपने घरों के आसपास भी पौधा लगाने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर शिक्षक संतोष कुमार गुप्ता, बृजकिशोर पंडित, संजय बैठा, विनय कुमार, सविता देवी, कमाल एजाज अहमद, गायत्री देवी समेत काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…