परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर जिला समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्त्ता जावेद अहसन अंसारी की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वाद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। संबंधित पदाधिकारियों को नीलाम पत्र वादों से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीएम ने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को नीलाम पत्र वादों की सुनवाई को अपने रूटीन कार्यों में शामिल करने की बाते कही। कहा कि संबंधित बकाएदारों को नोटिस करें तथा जिन बकाएदारों के द्वारा बैंक का ऋण या सरकारी राशि ससमय जमा नहीं किया जा रहा है, उन्हें चिह्नित करते हुए गिरफ्तारी वारंट निर्गत करें तथा संबंधित थानों को भी निदेश दें ताकि बकाएदारों की गिरफ्तारी एवं सरकारी राशि की वसूली ससमय की जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि थानाध्यक्षों द्वारा गिरफ्तारी करने में सहयोग नहीं किया जाता है तो इस आशय की सूचना अपने स्तर से पुलिस अधीक्षक को देते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे।
नीलाम पत्र वाद से संबंधित मामलों की प्रतिदिन सुनवाई करने के निर्देश :
नीलाम पत्र वाद से संबंधित मामलों की प्रतिदिन सुनवाई करने तथा प्राथमिकता के आधार पर प्रतिमाह अधिक से अधिक मामलों में ऋण वसूली की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं संबंधित अधियाची पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कार्यालय से संबंधित नीलाम पत्र वाद पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जिन बकाएदारों द्वारा ससमय राशि जमा नहीं किया जा रहा है। उनके विरुद्ध नोटिस/वारंट/कुर्की जब्ती आदि निर्गत करने में अपेक्षित सहयोग करना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, महाराजगंज एसडीओ रोचना माद्री, डीसीएलआर शहबाज खान, नीलाम शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं सभी अधियाची पदाधिकारी उपस्थित थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…