परवेज अख्तर/सिवान: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ने लगी है। इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव से पहले संगठन को धारदार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के जिला इकाई द्वारा 11 जनवरी को कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिलाध्यक्ष ई. विपिन कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान बताया कि कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पार्टी के वरीय नेता सह मंत्री जितेंद्र राय करेंगे। सम्मेलन के दौरान जाति आधारित गणना, आरक्षण का दायरा बढ़ाने आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा बिहार सरकार में युवाओं को बड़े पैमाने पर नौकरी देने, सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि के क्षेत्र में व्यापक सुधार को आमजन तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही कार्यकर्ताओं को सशक्त व मजबूत किया जाएगा।
साथ ही साथ केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाएगा, ताकि वो इसे आमजन तक पहुंचा सके। कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की वादाखिलाफी, महंगाई, बेराेजगारी सहित संविधान बदलने की नापाक कोशिश के बारे में भी बताया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक संजय कुमार गुप्ता. मो. सऊद आलम, रामवृक्ष सदा, चंद्रहास चौपाल, हरिशंकर यादव, बच्चा पांडेय, विधान पार्षद बिनोद जायसवाल समेत पूर्व विधायक एज्या यादव शिरकत करेंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद आजम अली, जिला सचिव अतुल राम, नगर अध्यक्ष ई. रमेश कुमार, जिला महासचिव जय प्रकाश यादव, अति पिछड़ा उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, रंजन यादव, विनोद यादव, मैनुद्दीन आदि शामिल थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…