परवेज अख्तर/सिवान : सिवान-मैरवा मुख्यमार्ग पर गुरुवार की देर रात कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दरौली प्रखंड स्थित सरयू नदी में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं को यह पता नहीं था कि जिस तामसिक वृतियों का नाश करने के लिए ये सभी दरौली के सरयू घाट पर जा रहे थे उन्हें बीच में यमराज घेर लेंगे और तीन लोगों की मौत हो जाएगी। रात में चालक ने अपनी सूझबूझ से गाड़ी को सड़क किनारे रोकर एक महिला श्रद्धालु को उल्टी करने के लिए गाड़ी से नीचे उतरा लेकिन इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही टैंकर के चालक ने गाड़ी में तेज टक्कर मार दी। इस कारण गाड़ी में सवार सभी 20 लोग सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे। पिकअप में पटरे के सहारे दो मंजिला बैठने के लिए मचान बनाया गया था। कुछ लोग मचान पर सो रहे थे। सोए अवस्था में लोगों को यह पता ही नहीं चला कि उनके साथ क्या हो गया। घायलों में शामिल युगल प्रसाद ने बताया कि राजाराम की पत्नी को उल्टी की शिकायत थी, गाड़ी चालक को हम सभी ने किसी जगह रोकने के लिए कहा इस पर चालक ने सड़क को सुनसान देखकर गाड़ी को सड़क किनारे रोक दिया, लेकिन अभी हमलोग कुछ समझ पाते कि एक तेज रफ्तार में आ रही टैंकर के चालक ने गाड़ी में टक्कर मार दी। घटना के बाद सड़क पर कोई नहीं था, हम सभी ने बचाव बचाव की आवाज लगाई, इसके बाद कुछ लोग वहां पहुंचे और टॉर्च के सहारे किसी तरह सड़क के नीचे गड्ढे में गिरे लोगों को निकालने का प्रयास किया और पुलिस को सूचित किया। जब पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची तब तक काफी संख्या में लोग वहां आ चुके थे। पेट्रोल पंप के कर्मियों ने भी हमारी काफी मदद की।
घटना के कुछ ही देर बाद जीरादेई थाना का गश्ती दल मौके पर पहुंचा तथा मदद में जुट गए। गश्त दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी विनोद सिंह ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो ऑटो की व्यवस्था कर घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष सुनील कुमार को जैसे मिली वे घटना स्थल पहुंचे और मृतकों की जानकारी लेकर तुरंत सदर अस्पताल सहित जिला मुख्यालय को सूचित किया। इसके बाद सदर अस्पताल में अलर्ट जारी कर दिया गया। अस्पताल में एक के बाद एक 15 घायलों के आते ही नए बेड को स्टोर रूम से निकाल कर इमरजेंसी के समीप लगा दिया गया। जिस पर घायलों को लेटा कर उनका प्रारंभिक इलाज किया गया। वहीं सुबह में आने वाले चिकित्सकों को अलसुबह ही अलर्ट कर बुला लिया गया। कंपाउंडरों को भी अस्पताल में तुरंत बुला लिया गया। ताकि किसी तरह की परेशानी घायलों को ना हो। वहीं किसी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला पुलिस केंद्र से अतिरिक्त लाठी पार्टी को तैनात कर दिया गया था।
घटना की सूचना पाकर एसडीओ अमन समीर, एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा, डीडीसी सुनील कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, मुफस्सिल इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार, सराय ओपी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा, जीरादेई के अंचलाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिलकर घटना की जानकारी ली व चिकित्सकों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया।
घटना की सूचना के बाद घायलों व मृतकों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजनों के पहुंचते ही अस्पताल में कोहराम मच गया। सभी अपने-अपने परिजन की खोज ले रहे थे। वहीं अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।पाप कटाने को जा रहे थे गंगा स्नान करने, यमराज ने बीच में रोका
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…