परवेज अख्तर/सिवान: रमजान के चांद का शनिवार को दीदार होने के साथ ही माह-ए-रमजान का आगाज हो गया है। इसके साथ ही बाजार व मुस्लिम बाहुल्य इलाके में चहल-पहल बढ़ गई है। बहरहाल, इस्लाम धर्म का मुबारक महीना रमजान का पहला रोजा रविवार को रहा। इस दौरान अकीदतमंदों ने तड़के 4.19 मिनट पर सेहरी कर रोजे की नियत कर रोजा रखा। सेहरी के साथ इबादत का दौर शुरू हुआ जो कि पूरे दिन जारी रहा। फिर रोजेदारों को शाम 6 बजकर 13 मिनट पर इफ्तार के समय जैसे ही अजान की आवाज सुनाई दी, शर्बत व खजूर से अपना पहला रोजा खोला। साथ ही अल्लाह का शुक्रिया अदा कर दुआएं भी मांगी।
गर्मी के बावजूद छोटे-छोटे बच्चों ने भी रोजा रखा। इफ्तार के दौरान मस्जिदों में भी नमाजियों की भीड़ बनी रही। इधर, रमजान के रोजे की शुरुआत के साथ ही दिन भर बाजार में काफी चहल-पहल रही। पहले दिन इफ्तार की खरीदारी के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इस कारण से देर शाम तक बाजारों में रौनक छायी रही। बाजारों में फल, खजूर समेत अन्य सामानों की खरीदारी के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचते रहे। रोजों को लेकर शहर के नया किला, पुराना किला, एमएम कॉलोनी, हाफीजी चौक, आसी नगर, शेख मोहल्ला, सहदानी चौक समेत मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में तड़के सेहरी के साथ शुरू हुई चहल-पहल रोजा खोलने के बाद तक बनी रही। रोजेदार रोजा खोलने के बाद चौक-चौराहे पर निकल पड़े।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…