✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
15047 अप पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन से रविवार की सुबह प्लेटफार्म नंबर तीन पर गिरी महिला यात्री को आरपीएफ ने बचा लिया। मामले में उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडेय ने बताया कि गाड़ी संख्या 15047 अप जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रविवार की सुबह 5:29 बजे आई तथा 5:34 बजे जैसे ही प्रस्थान की तभी गाड़ी में चेन पुलिंग हो हुई। शोरगुल होने पर ड्यूटी पर मौजूद हेड कांस्टेबल धर्म प्रकाश मिश्रा तथा कांस्टेबल अनिल कुमार प्रभावित कोच के पास पहुंचे तो देखा कि एक महिला ट्रेन व प्लेटफार्म के गैप में गिरी हुई है, जिसे तत्काल उठाकर प्लेटफार्म पर बैठाया गया।
पूछताछ में महिला यात्री हावड़ा के डोमजूर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी मीरा देवी द्वारा बताया गया कि मैं अपनी मां रेशमा देवी के साथ उक्त गाड़ी में हावड़ा से मैरवा तक की यात्रा कर रही थी। जब गाड़ी जंक्शन में खड़ी हुई तो यात्रियों द्वारा जानकारी हुई कि यह गाड़ी मैरवा स्टेशन पर नहीं रुकती है। अपने माता के साथ उतरने का प्रयास करने लगी। गाड़ी में अधिक भीड़ होने तथा चढ़ने उतरने वालों के कारण काफी धक्का-मुक्की हुई और मेरी मां गाड़ी से नीचे गिर गईं। शोरगुल करने पर यात्रियों द्वारा चेन पुलिंग की गई, तभी आरपीएफ के लोग आकर मेरी माता को नीचे से उठाकर प्लेटफार्म पर बैठाए। मैं अपनी माता के साथ अपने बहन के यहां जतउर गांव जा रही थी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…