परवेज अख्तर/सिवान: राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है आगामी 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है. इसी क्रम में विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश एनके प्रियदर्शी ने कोर्ट के कर्मचारियों के साथ बुधवार को प्राधिकार भवन में एक बैठक किया. उन्होंने बैठक में सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने यहां के सुलह योग्य मामलों को लोक अदालत में भेज दें तथा निस्तारण के समय खुद उपस्थित रहें ताकि ऑन द स्पॉट मामलों के निस्तारण में किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. चूंकि समय कम होता है और मामलों का निष्पादन त्वरित करना होता है इसलिए कर्मचारियों की भी उपस्थिति अनिवार्य है.
उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी थाना प्रभारियों को सूचित कर नोटिस की तामीला संपुष्ट कराने की व्यवस्था करें. तमिला संपुष्ट होने पर पक्षकार निश्चित समय पर कोर्ट पहुंचेंगे और मामलों का निष्पादन में सुविधा रहेगी. लोक अदालत के संदर्भ में सचिव ने अपने कार्यालय के पेशकार को भी निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने स्तर से बेंच निर्माण आदि की प्रक्रिया में गति लाएं और समय पर पूर्ण विवरण उपलब्ध कराएं. इस अवसर पर लोक अदालत के पेशकार रंजीत दुबे, अतुल कुमार, सुनीति श्रीवास्तव, दीपक मिश्र, जयप्रकाश प्रसाद आदि उपस्थित थे.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…