परवेज अख्तर/सिवान: शहर के चार काउंसलिंग केन्द्रों पर छठें चरण के शिक्षक नियोजन के तहत दूसरे चरण की काउंसलिंग सोमवार को हुई। वर्ग 6 से 8 के लिए गणित, विज्ञान व भाषा विषय की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। डीपीओ स्थापना राजेन्द्र सिंह ने बताया कि चार केन्द्रों पर 12 प्रखंड नियोजन इकाईयों की काउंसलिंग हुई है। इस दौरान 412 सीट के लिए 227 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। प्रखंड नियोजन इकाई बड़हरिया में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत व उर्दू विषय के लिए सबसे अधिक 50 अभ्यर्थी चयनित किए गए। इसी प्रकार से प्रखंड नियोजन इकाई पचरुखी में 25, भगवानपुरहाट व जीरादेई में 19-19, गोरेयाकोठी में 18, दरौंदा, हुसैनगंज, आंदर व रघुनाथपुर में 16-16, दरौली में 13, सिसवन में 10 व लकड़ी नबीगंज में 9 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इधर, शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में वर्ग 6 से 8 तक के लिए गणित, विज्ञान व भाषा विषय की काउंसलिंग प्रखंड नियोजन इकाई जीरादेई व लकड़ी नबीगंज के अभ्यर्थियों की हुई। डीपीओ स्थापना राजेन्द्र सिंह ने बताया कि डीएवी मिडिल स्कूल में प्रखंड नियोजन इकाई सिसवन के लिए वर्ग 6 से 8 तक के अभ्यर्थियों की गणित, विज्ञान व भाषा विषय के लिए काउंसलिंग आयोजित की गई। इसी प्रकार से बड़हरिया प्रखंड नियोजन इकाई व भगवानपुरहाट की काउंसलिंग इन्हीं विषयों के लिए डीएवी मिडिल स्कूल में हुई। वहीं प्रखंड नियोजन इकाई दरौंदा, हुसैनगंज, आंदर, गोरेयाकोठी, रघुनाथपुर व दरौली की इस्लामिया हाई स्कूल में संबंधित विषय व वर्ग के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। वहीं डीएवी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में प्रखंड नियोजन इकाई पचरुखी के अभ्यर्थियों की वर्ग 6 से 8 के लिए गणित, विज्ञान व भाषा विषय की काउंसलिंग हुई।
वर्ग एक से पांच के लिए 10 अगस्त को काउंसलिंग
छठें चरण के शिक्षक नियोजन के तहत दूसरे चरण की काउंसलिंग 10 अगस्त को होगी। डीपीओ स्थापना राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्ग एक से पांच तक के लिए प्रखंड नियोजन इकाई सीवान, सिसवन, बड़हरिया, भगवानपुर हाट, जीरादेई, लकड़ी नबीगंज, दरौंदा, हुसैनगंज, आंदर, गुठनी, गोरेयाकोठी, रघुनाथपुर, दरौली, पचरुखी, मैरवा व नौतन के अभ्यर्थी शामिल होंगे। सामान्य व उर्दू विषय के लिए डीएवी हाई स्कूल, वीएम हाई स्कूल, इस्लामिया हाई स्कूल व डीएवी मिडिल स्कूल में सुबह 10 बजे से काउंसलिंग होगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…