परवेज अख्तर/सिवान: बिहार राज्य रग्बी फुटबॉल संघ द्वारा दरभंगा जिला के लहरिया सराय में 13 से 14 मई 2022 तक आयोजित सातवीं बिहार राज्य जूनियर बालिका रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में सीवान की बेटियों ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया है. सीवान जिला रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह ने बताया की जिला की टीम अपने सभी लीग मैच को जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया तथा क्वार्टर फाइनल में 10 अंकों से जीत हासील कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में पटना की टीम से भिड़ंत हुआ. जिसमें पटना की टीम से 5 अंकों से हार का सामना करना पड़ा. तीसरे स्थान के लिए हुए मैच मे सुपौल की टीम के साथ मैच हुआ. जिसमें सीवान की टीम ने 10 अंकों से मैच जीतकर कांस्य पदक प्राप्त किया.
टीम की 12 सदस्यीय दल में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इस जीत में सिमरन परवीन, गुल्ली कुमारी, शिवांगी कुमारी, निकी कुमारी, अंजली कुमारी तथा रुबी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया. इस जीत में कोच अमित जायसवाल तथा प्रबंधक अमृता कुमारी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के मुखय कोच संजय पाठक ने बताया की हमारी एकेडमी की बेटियों ने इस प्रतियोगिता में खेल कर साबित किया है कि ये किसी भी खेल में किसी से कम नहीं है. इन बेटियों के जीत पर संजय पाठक ने बताया की हम आभारी हैं. सीवान जिला रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह का जिन्होनें हम पर विश्वाश कर टिम बनाने की इजाजत दी. पाठक ने बताया की टीम के मैरवा आने पर भव्य स्वागत होगा. इस जीत पर कई लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…