✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
दरौली एवं गुठनी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश के अनग्रत मिट्टी संग्रह कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह बंगाल भाजपा प्रभारी मंगल पांडेय ने सेना के रिटायर्ड फौजी राकेश सिंह, हबीब अंसारी, स्वामीनाथ चौधरी, डरैली मठिया में दिनेश चंद्र वर्मा, राधा मोहन प्रसाद, सुबेदार, राजेंद्र साह, दरौली बाजार पर स्वतंत्रता सेनानी रामौतार प्रसाद, आर्य अमरपुर केवटलीया, गुठनी मैरीटार में सेना के शहीद कुमार शशांक, बलुआ में रामदीन भगत, ग्यासपुर में बलिदानी रामचंद्र सिंह के दरवाजे से मिट्टी संग्रह किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मंगल पांडेय ने कहा जिले भर से संग्रहीत मिट्टी दिल्ली के अमृत वाटिका के निर्माण में उपयोग किया जाएगा।
यह अमृत वाटिका देश को एक धागे में पिरोने का कार्य करेगा क्योंकि पूरे देश से लगभग 75 सौ ब्लाक से मिट्टी संग्रह किया जा रहा है। इस अवसर पर मंगल पांडेय ने उपस्थित लोगों को पांच प्रतिज्ञा दिलाई कि मनसा वाचा कर्मणा से देश को विकसित करने हेतु सदैव तत्पर एवं प्रत्यनशील रहेंगे। दासता एवं औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी प्रतीक को हम अपने अचार एवं व्यवहार से दूर रखेंगे।सभा का संचालन दरौली विधानसभा प्रभारी राहुल तिवारी ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,लोकसभा संयोजक प्रोफेसर अभिमन्यु कुमार सिंह, विधानसभा संयोजक दिलीप कुमार गुप्ता, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार बिट्टू सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…