✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावना गांव निवासी सह कुख्यात अपराधी सद्दाम हुसैन के घर शुक्रवार की देर रात्रि में सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी की गई।हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही कुख्यात अपराधी सद्दाम फरार था।छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने उसके घर के प्रत्येक कमरे तथा आसपास के इलाकों में सघन तलाशी ली।पुलिस टीम को उसके घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।अचानक हुई छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं जवान को देखकर गांव के लोगों में हड़कप मच गया।तथा पूरे गांव में तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।छापेमारी में पहुंचे सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा को लेकर लोग अपने अपने मुताबिक चर्चा करने से बाज नहीं आ रहे थे।
यहां बताते चले कि इन दिनों बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावना गांव का रहने वाला कुख्यात अपराधी सद्दाम हुसैन सिवान तथा सीमावर्ती जिले के लिए काफी सिरदर्द बना हुआ है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।इसके बावजूद भी वह पुलिस पकड़ से बाहर है।हालांकि सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा का दावा है कि उसे हर हाल में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।वहीं विश्वस्त सूत्रों की माने तो उसके बार-बार के ठिकाना बदलने से छापेमारी टीम में लगे पुलिस पदाधिकारियों को कुख्यात अपराधी सद्दाम का सही ढंग से लोकेशन नहीं मिल पा रहा है।जिसकी वजह से उसकी गिरफ्तारी में विलंब हो रही है।एसडीपीओ सदर फिरोज आलम ने बताया कि सद्दाम रंगदारी,लूट सहित अन्य मामलों में वांछित अभियुक्त है।
वह अभी फरार चल रहा है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। लेकिन सद्दाम पुलिस के हाथ नहीं लगा।वहां अपने घर से फरार था।वहीं पुलिस उसके अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ। एसडीपीओ सदर फिरोज आलम ने बताया बताया कि हर बात पर सद्दाम फायरिंग कर दहशत फैलाने में माहिर है।यहां बताते चलें कि सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा बड़हरिया के कुख्यात अपराधी सद्दाम के घर छापेमारी के बाद क्षेत्र के कई संदिग्ध इलाकों का भी अपने स्तर से मुआयना भी किया।इस दौरान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा बड़हरिया थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को अपने स्तर से कई अति आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।बड़हरिया से छापेमारी के बाद एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा का काफिला सिवान लौट आया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…