परवेज अख्तर/सिवान: शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी बुधवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गई। महाराजगंज सं.सू. के अनुसार, मुख्यालय के गोरख सिंह कॉलेज में बुधवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह व बीएसी दक्ष नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ जीतेश कुमार सिंह ने माल्यार्पण किया। जितेश सिंह ने स्वास्थ्य शिक्षा के विस्तार पर चर्चा किया। मौके पर प्रो. मुरारी पांडेय, प्रो. अनिल कुमार सिंह, प्रो. धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रो. विजय चौधरी, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. ललन तिवारी, प्रो. गजेंद्र कुमार सिंह, प्रो. राजेश कुमार व प्रो. पुष्पा कुमारी थीं। दरौली से ए.सं. के अनुसार, स्थानीय प्रखंड के करोम स्थित श्याम साईं इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन बीएड व बी फार्मा कॉलेज परिसर में बुधवार को स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती पर चार सौ पौधरोपण किया गया।
चैयरमैन एके सिंह ने कहा कि जीवन का आधार पौधा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए तथा धरती में जीवन के लिए पेड़ की आवश्यकता है। मौके पर शिशिर प्रियदर्शी, प्रियदर्शी ओझा, मुजाहिद खान, संतोष उपाध्याय, शिवानंद, दिलीप विश्वकर्मा, सत्यप्रकाश पांडेय, अम्बरी खातून, शुभकृति गिरी, विकाश शुक्ला व राहुल पांडेय थे। दूसरी ओर जेआर कान्वेंट दोन के प्रांगण में बुधवार को स्वामी विवेकानन्द की जयंती मनाई गई। चेयरमेन कुमार बिहारी पांडेय ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि चिरकाल से हमारे युवा ही देश के भविष्य के कर्त्ता-धर्ता व कल्याण के कारक रहे हैं। इन्हें स्वार्थ से संयास लेकर निष्काम कर्म करते रहना चाहिए।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…