परवेज अख्तर/सिवान: दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सीवान के परिसर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनों का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर धन्वंतरी हॉल में एक सभा आयोजित की गई. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ प्रजापति त्रिपाठी ने किया. सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं केक काटकर उनके जन्मदिन को मनाया गया. प्राचार्य प्रो. डॉ प्रजापति त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षक दिवस भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके इच्छा अनुसार मनाया जाता है.
डॉ राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने दर्शनशास्त्र में पीएचडी किया था. 1962 में वे भारत के दूसरे राष्ट्रपति बने. उनकी इच्छा थी कि उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए. वे कहते थे शिक्षक वह नहीं जो छात्रों छात्राओं को विषय रटाए, बल्कि शिक्षक व है जो बच्चों को आने वाली चुनौतियों से निपटना सिखाएं. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. डॉ राजा प्रसाद, प्रो. डॉ एमपी श्रीवास्तव, प्रो. डॉ उपेंद्र पर्वत, प्रो. डॉ सुधांशु शेखर त्रिपाठी, प्रो. डॉ कमलेश पांडे, डॉ विजय गणेश यादव, डॉ पुष्कर राय, डॉ पूजा त्रिपाठी, डॉ सरिता सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ छात्र-छात्राएं मौजूद थीं.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…