✍️परवेज अख्तर/सीवान: जिले में जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। जिला मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में प्रत्येक दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। रविवार को अवकाश के दिन भी लाेगों को शहर में जाम की समस्या से दो चार होना पड़ा। फुटपाथ पर अतिक्रमण से शहर की मुख्य सड़कें संकीर्ण हो गई हैं।
इसका मुख्य कारण तरवारा मोड़ से लेकर गोपालगंज मोड़, व अस्पताल मोड़ से लेकर गौशाला मोड़ तक मुख्य सड़क दोनों किनारों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा स्थायी एवं अस्थायी रूप से लगने वाली दुकानें हैं। रोजाना जाम की सबसे गंभीर स्थिति जेपी चौक से लेकर बबुनिया मोड़ तक बनी रहती है। जहां जरूरत का सामान खरीदने आए लोगों द्वारा मुख्य सड़क के दोनों किनारे ही वाहन को खड़ा किया जाता है। इससे पैदल आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नासूर बनी जाम की समस्या से निपटने के लिए नहीं बनी कोई ठोस योजना :
शहर के लिए नासूर बनी जाम की समस्या से निपटने के लिए जिला व नगर प्रशासन के पास कोई ठोस योजना नहीं है, इससे लोगों को राहत मिल सके। शहर में जाम की समस्या की रही-सही कसर यहां की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी कर देती है। शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान महज खानापूर्ति बन कर रह गया है। करीब तीन माह पहले शहर में मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद ही कुछ दिन तक तो जाम की समस्या से शहरवासियों को निजात मिली थी, परंतु चंद दिनों के बाद ही स्थिति जस की तस हो गई।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…