✍️ परवेज अख्तर/सिवान: जिले में नशामुक्त बिहार को लेकर गुरुवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग, मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उप विकास आयुक्त भूपेन्द्र प्रसाद यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुनील कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार, अधीक्षक मद्यनिषेध प्रियरंजन, एसडीपीओ फिरोज आलम, प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डीडीसी ने कहा कि इस मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरुकता लाना है।
इसी कड़ी में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से, विभिन्न खेल संगठनों से जुड़े खिलाड़ी, एथलीट, छात्र एवं छात्राओं ने भारी संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिया। नशा मुक्ति अभियान के सकारात्मक पक्ष पर प्रकाश डालते हुए उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने कहा कि इस अभियान के संचालित किए जाने के बाद सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतें पहले से काफी कम हुई है। वहीं नशा को तौबा कर चुके कई लोगों के जीवन में खुशहाली भी आई है। इसके बाद पुरुष वर्ग द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन हकाम मोड़ से प्रारंभ होकर बलेथा रोड होते हुए मर्दापुर मंदिर जाकर पुनः उसी रूट से होते हुए हकाम मोड़ तक किया गया। कुल दस किलो मीटर की दूरी तय की गई। उसमें प्रथम स्थान पर राजन महतो, द्वितीय स्थान पर वजरे आलम एवं तृतीय स्थान पर पुनदेव कुमार यादव रहे। इसी प्रकार महिला वर्ग द्वारा हकाम मोड़ से प्रारंभ होकर बलेथा रोड़ होते हुए मर्दापुर मंदिर तक दौड़ समाप्त किया गया।
कुल पांच किलो मीटर की दूरी तय की गई। इसमें प्रथम स्थान पर गोली कुमारी, द्वितीय स्थान पर पूजा सिंह एवं तृतीय स्थान पर निशा कुमारी रहीं। दोनों वर्ग में (पुरूष एवं महिला) प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को पांच हजार-पांच हजार रुपया, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को तीन हजार-तीन हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को दो हजार-दो हजार रुपया तथा चौथे स्थान से लेकर दसवें स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एक हजार-एक हजार रुपया की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिनांक तीन दिसंबर को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा दी जाएगी।इस अवसर पर मुफस्सिल इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, मनोरंजन कुमार सिंह, संतोष सिंह, विजय प्रताप सिंह, संजय पाठक, श्रीनिवास यादव, अरविंद शंकर, सुशीला कुमारी, अनिरुद्ध कुमार एवं बृजेश कुमार आदि उपस्थित हुए।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…