परवेज अख्तर/सिवान: जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंंने बच्चों के रखरखाव से संबंधित जानकारी प्राप्त की। साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि संस्थान में कुल आठ बच्चे आवासित हैं। इसमें चार सामान्य व चार विशेष आवश्यकता वाले शामिल हैं। डीएम ने सभी आवासित बच्चों का ठंड से बचाव करने हेतु आयल हीटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में रसोईघर की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संस्थान की सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
साथ ही हार्पिक, फिनाइल आदि सामग्रियों से बच्चों को दूर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। डीएम ने बाल संरक्षण पदाधिकारी व महिला आउटरीच वर्कर को प्रत्येक दिन सुबह-शाम चेकलिस्ट के अनुसार निरीक्षण कर प्रतिवेदन सहायक निदेशक को उपलब्ध कराने को निर्देशित किए। बच्चों के कपड़ों की साफ-सफाई के लिए लिक्विड साबुन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। औचक निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजकुमार सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुधीर कुमार गोंड, आउटरीच वर्कर आजमी मशरा, कार्यपालक सहायक विशाल कुमार शर्मा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…