✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
रमजान के मुबारक व पाक महीने के दूसरे शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दूसरे जुमे को मस्जिदों में विशेष नमाज अदा कर अमन चैन व खुशहाली की कामना की। इस पाक महीने में इबादतों का अधिक सवाब होने के कारण बच्चों में भी इसका उत्साह दिखाई दिया। बच्चों ने भी रोजा रखकर नमाज अदा की। शहर के बड़ी मस्जिद, दरबार मस्जिद, चौक बाजार ग्यारहवीं मस्जिद, श्रीनगर मस्जिद, नवलपुर मस्जिद समेत सदर प्रखंड मौला नगर मस्जिद, टड़वा मस्जिद, जियांय स्थित मस्जिद, खालिसपुर मस्जिद, बाघाड़ा स्थित मस्जिद समेत जिले के सभी गांवों में मौलान की मौजूदगी में मोमिनों ने नमाज अदा की। इस दौरान बच्चे, बूढ़े व जवान नई पोशाक पहनकर खुदा की इबादत में सिर झुकाए खुशहाली की दुआ मांगी। मस्जिदों में आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा रौनक देखने को मिली। रमजान महीने का दूसरा जुम्मा होने के कारण नमाज पढ़ने पहुंचे लोगों के चेहरों पर उत्साह साफ झलक रहा था।
उन्होंने मस्जिद में जगह कम पड़ने की सूरत में बाजार की मुख्य सड़क पर नमाज अदा की। नमाज अदा करने से पहले मोहजिन ने अजान (नमाजियों को नमाज के लिए निमंत्रण) पढ़ी। इसके बाद मौलवी ने जुमे का खुतबा पढ़ा। लोगों ने बहुत ही श्रद्धा के साथ खुतबा सुना। इसके बाद सभी ने जुमे की नमाज अदा की। उन्होंने नमाजियों को अपने संबोधन में रमजान-उल-मुबारक के कुल तीन असरे (हिस्से) संबंधित अवगत करवाया। सभी को श्रद्धाभाव के साथ अल्लाह ताला की इबादत करने का संदेश दिया। वहीं दूसरी ओर जीरादेई, गुठनी,मैरवा, नौतन, हसनपुरा, बड़हरिया, हुसैनगंज,गोरेयाकोठी,पचरुखी, दारौंदा,बसंतपुर, भगवानपुर हाट, लकड़ी नबीगंज, दरौली, आंदर, रघुनाथपुर,सिसवन, महाराजगंज प्रखंडों में स्थित मस्जिदों में भी नमाज अदा कर अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी गई।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…