परवेज अख्तर/सिवान: शहर के टाउन हाल में मंगलवार को कैंप का आयोजन कर सभी नीलम पत्र वादों की समीक्षा की गई। नीलम पत्र पंजी नौ एवं दस का मिलान किया गया। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक जून को नीलाम पत्र वादों के निष्पादन हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई थी। समीक्षा के दौरान नीलाम पत्र पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि कतिपय शाखा प्रबंधकों द्वारा पंजी नौ एवं पंजी दस का मिलान किया गया है तथा कुछ शाखा प्रबंधकों द्वारा विशेष रुचि नहीं ली जा रही है।
इस आलोक में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी पदाधिकारी, जिला बैंकिंग शाखा एवं प्रभारी पदाधिकारी, नीलम पत्र शाखा अपने स्तर से जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को सूचित किया गया। नीलाम पत्र वादों का भी ससमय नियमित रूप से निष्पादन करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर रामबाबू बैठा, अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार विवेकानंद, सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी और उनके पेशकार, सभी बैंक प्रबंधक एवं बैंक समन्वयक उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…