परवेज अख्तर/सिवान: जिले के चैनपुर ओपी के रामगढ़ गांव से गिरफ्तार दो बाइक लुटेरों की निशानदेही पर चैनपुर ओपी पुलिस ने अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की, हालांकि पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा। ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ के दौरान पिछले तीन महीनों में सिसवन, रसूलपुर और हसनपुरा थाना क्षेत्र में हुए एक दर्जन से अधिक लूट, छीनतई आदि घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा कई महत्वपूर्ण सुराग बताए हैं। बदमाशों की निशानदेही पर विभिन्न थानों के एक दर्जन जगहों पर छापेमारी की गई जहां से कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
इधर गिरफ्तार बदमाशों को सोमवार को कागजी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि सिसवन थाना क्षेत्र के किशुनबारी निवासी मैनेजर यादव अपनी बाइक से चैनपुर आ रहे थे तभी रामगढ़ गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखा उनकी बाइक लूट कर चैनपुर की ओर भागे। इसके बाद मैनेजर यादव ने अपनी करीबी व ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर बाइक समेत दो बदमाशों को पकड़ लिया तथा पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार बदमाशों में सिसवा कला निवासी गोलू सिंह और सारण के रसूलपुर थाना क्षेत्र के जमनपुरा निवासी कृष्णा सिंह शामिल हैं। इस मामले में मैनेजर यादव के बयान उक्त दोनों बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…