परवेज अख्तर/सिवान: सिवान शहर के श्रद्धानंद बाजार स्थित संकटमोचन साईं मंदिर का आठवां वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया। इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोलकाता से आए स्पर्श डांस नृत्य नाटिका ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष किशोरीलाल गुप्ता, सचिव राजीव रंजन, महासचिव लक्षमण कुमार शाल और बुके देकर सम्मानित किया। कलाकारों ने जागरण एवं झांकी की शुरुआत साईं बाबा एवं गणेश वंदना के भजन से शुरू किया गया।
उसके बाद कार्यक्रमों के दौर में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति शिव-पार्वती, राधा कृष्ण के रूप में दी। कलाकारों की प्रस्तुति ने अपनी कला से वहां मौजूद लोगों के मन को मोह लिया। जागरण एवं झांकी देखने के लिए भक्तों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी हुई थी। वहीं सुबह में पूजन व दिव्य दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक विशाल भंडारा का आयोजन कर महाप्रसाद का वितरण किया गया। मौकेे पर कोषाध्यक्ष मुन्ना प्रसाद, मीडिया प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता, सदस्य राकेश कुमार, मोहन शर्मा, जयशंकर रौनियार सहित सभी पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…