परवेज अख्तर/सिवान: बिहार लोक सेवा आयोग पटना के निर्देश पर प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा में अपलोड प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए शहर के वीएम उच्च विद्यालय परिसर स्थित खेल भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मिली जानकारी के अनुसार 11वीं और 12वीं वर्ग के लिए चार सितंबर को अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, उर्दू, गणित, जीव विज्ञान आदि के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। वहीं पांच सितंबर को कंप्यूटर व विज्ञान के लिए सत्यापन होगा।
कक्षा नौवीं व 10वीं के लिए सात सितंबर को संस्कृत, आठ सितंबर को गणित व विज्ञान, नौ सितंबर को अंग्रेजी, उर्दू व हिंदी, 11 सितंबर एवं 12 सितंबर को सामाजिक विज्ञान, कक्षा 12वीं 11वीं के लिए सात सितंबर को गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भूगोल, बिजनेस स्टडी, विज्ञान, मनोविज्ञान, रसायन शास्त्र, राजनीतिक शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, संगीत, समाजशास्त्र, संस्कृत, हिंदी आदि का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए पर्यवेक्षक के रूप में वरीय उप समाहर्ता आयुष आनंद रहेंगे, जबकि माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ राजेंद्र सिंह, डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार, डीपीओ अशोक कुमार पांडेय जांच दल के प्रभारी बनाए गए हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…