✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं द्वारा भी अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने के लिए सभाएं की जा रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य व कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने सिसवन, हसनपुरा के विभिन्न गांव में जनसंपर्क कर एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी के समर्थन में मतदान करने की अपील की। इस दौरान सिसवन प्रखंड के कचनार गांव स्थित शिवाला तथा हसनपुरा के हरपुर कोटवा पंचायत के टड़वा में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व में मजबूत हाथों में होनी चाहिए ताकि देश की आंतरिक एवं बाहरी स्थिति मजबूत रहे। इसके देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है जिनके नेतृत्व में देश में हर क्षेत्र में विकास हुआ है तथा उनका अनुसरण अन्य देश भी कर रहा है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की स्थिति मजबूत हुई है और विदेशों में भारत का सम्मान मिला है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जैसे भगवान श्रीराम टेंट में थे आज वह मंदिर में चले गए हैं। धारा 370 समाप्त करना था वह समाप्त हो गया। काशी बन जाए, वह भी बन गया। लोकतंत्र में जनता की बहुत इच्छाएं होती हैं। उसे हम पूरा करते हैं, कुछ लोग हैं जो हमारी सनातन व संस्कृति को बिगाड़ना और तोड़ने की कोशिश में हैं। वैसे लोगों से सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए एनडीए प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी को अपना एक-एक वोट दें ताकि समाज के सभी वर्गों का समुचित विकास हो। दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में सभी को समान अधिकार प्राप्त है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवींद्र सिंह ने की तथा संचालन संजीव सिंह ने किया। इस मौके विधायक विजेंद्र सिंह, रमेश तिवारी, कमलदेव तिवारी, संजय मांझी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…