रघुनाथपुर: परामर्शी समिति की बैठक में लोगों को टीका लगवाने पर जोर

  • सदस्यों ने टीका की किल्लत दूर करने व गांवों में कैंप लगाने की मांग की
  • परामर्शी समिति के अध्यक्ष और बीडीओ ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
  • 11 लाख 42 हजार की लागत से बनायी गयी है बाउंड्रीवॉल व गेट

परवेज अख्तर/सिवान: पंचायत समिति सभागार में गुरूवार को प्रखंड स्तरीय परामर्शी समिति की बैठक अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरूआत में सदस्यों और पदाधिकारियों ने एक-दूसरे के साथ परिचय किया। इसके बाद विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को टीका लगवाने पर जोर दिया गया। सदस्यों ने सभी गांवों में बारी-बारी से कैंप लगाने की मांग की। बीडीओ ने सदस्यों की मांगों पर आश्वासन दिया कि टीका पर्याप्त रहने पर गांवों में भी कैंप लगेगा। कहा कि पहले से लग भी रहा है। बैठक से पहले प्रखंड कार्यालय के आगे में बनायी गयी बाउंड्रीवॉल और गेट का लोकार्पण किया गया। 11 लाख 42 हजार की लागत से बने गेट और बाउंड्री का उद्घाटन प्रखंडस्तरीय पंचायत समिति परामर्शी समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और बीडीओ अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रखंड स्तरीय परामर्शी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि उनका सपना था कि जब वे प्रमुख बनेंगे तो ब्लॉक कैंपस की घेराबंदी और गेट लगवाने का काम करेंगे। आज इसका उद्घाटन करते मुझे खुशी हो रही है। प्रखंड क्षेत्र के लोगों की वर्षों से यहीं मांग थी। कहा कि कोई भी काम मजबूत इच्छाशक्ति की बदौलत होती है। कहा कि ब्लॉक कैंपस का मुख्य द्वार का निर्माण पंचायत समिति के 15वें वित्त आयोग मद से निर्मित हुआ है।

बैठक करने के लिए नहीं था कोई सभागार

समिति अध्यक्ष ने कहा कि आज से तीन साल पहले ब्लॉक और इसके कैंपस की क्या स्थिति थी, सभी जानते हैं। बैठक करने के लिए कोई सभागार तक ढ़ग का नहीं था। आज सबकुछ उपलब्ध हो गया है। बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि रघुनाथपुर की जनता के हित में सारे कार्य किए जाएंगे। उद्घाटन के मौके पर पंचायत समिति सदस्य नागेन्द्र मिश्र, संजय पाल, योगेन्द्र भगत, रवि कुमार सिंह, रत्नेश कुमार सिंह, महिपाल सिंह, राजेन्द्र साह, प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक मनोज कुमार पांडेय, हिमांशु कुमार सिंह, नागेंद्र साह गोंड, रघुनाथ प्रसाद, अनिल कुमार मिश्र, मोहम्मद आलम, विजय कुमार यादव व ऋषिकेश सिंह सहित प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024