परवेज अख्तर/सिवान: बिहार राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा सारण जिले के मशरक में 23 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका चैंपियनशिप के लिए मैरवा के लक्ष्मीपुर हिमेश्वर खेल विकास केंद्र सब जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम की घोषणा कर दी गई. जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि जिले की बालिका टीम काफी सशक्त है.और पदक की प्रबल दावेदार है. उन्होंने यह भी बताया कि जिले की टीम को रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी में गहन प्रशिक्षण उपरांत टीम का चयन कर आज मशरक के लिए रवाना किया गया.इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम का गठन किया जाएगा .जो गठित टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जाएगी. फिर उस प्रतियोगिता से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय जूनियर टीम का गठन किया जाएगा.पाठक ने बताया कि कोविड महामारी में सारी खेल गतिविधियां बंद थी. राज्य प्रतियोगिता को देखते हुए खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान खिल गई है.इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार राज्य की आठ प्रतिष्ठित टिम भाग ले रही हैं.बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के निर्देशानुसार पूरे बिहार को चार जोन में बांटा गया था. और 4 जोन में से प्रत्येक विजेता और उपविजेता टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया गया है. ताकि इस राज्य प्रतियोगिता में कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले सकें.
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय रेफरी राधा कुमारी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की इंचार्ज सलमा खातून, कोच विवेक कुमार सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी गायत्री कुमारी उपस्थित थी ।घोषित टीम इस प्रकार है रूबी कुमारी,(कप्तान )गुल्ली कुमारी ,सोनाली कुमारी, निक्की कुमारी, निशा कुमारी ,सिंधु कुमारी, सिमरन परवीन, खुशबू कुमारी ,ज्योति कुमारी ,अंशु कुमारी ,काजल कुमारी एवं पायल कुमारी शामिल है. सीवान टीम में शामिल होने वाली खिलाड़ियों को जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष इष्ट देव तिवारी, उपाध्यक्ष काशीनाथ मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, संरक्षक आई एम ए सिवान के सचिव डॉ शरद चौधरी ,अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा ,वरीय चिकित्सक डॉक्टर रामा जी चौधरी ,डॉ अनिल सिंह ,डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद गुप्ता ,डॉक्टर संगीता चौधरी, डॉक्टर आरएन ओझा, हीमेश्वर ह्युमन स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष संगीता देवी सहित कई अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…