परवेज़ अख्तर/सिवान:
सदर अस्पताल के ओपीडी स्थित मॉडल टीकाकरण केंद्र में रविवार की सुबह डीएम अमित कुमार पांडेय ने नवजात बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर पांच दिवसीय अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के तहत जिले के पांच लाख 87 हजार 264 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान 11 से 15 अक्टूबर तक जिले में चलेगा। इसमें ए टीम के सदस्य डोर टू डोर जा कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों में जहां लोगों की आवाजाही होती है, वहां पोलियो की दवा पिलाने के लिए मोबाइल टीम को तैनात किया गया है। वहीं पल्स पोलियो की बी टीम वैसे बच्चों को तलाश करेगी जो किसी कारण से खुराक से वंचित रह गए हैं। डीएम ने बताया कि जिले के सभी पांच वर्ष तक के बच्चों को अगले पांच दिनों तक पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
अभियान के तहत कोई भी बच्चा छूट ना जाए इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत पांच लाख 26 हजार 802 घरों को चिह्नित किया गया है। अभियान में 1302 कर्मी डोर-टू-डोर दवा पिलाएंगे। वहीं चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर दवा पिलाने के 148 ट्रांजिट टीम व ट्रेन के अंदर घूम-घूम कर दवा पिलाने के लिए 35 मोबाइल टीम को लगाया गया है। अभियान में कोई लापरवाही न हो इसके लिए 475 सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय, उपाधीक्षक डॉ. एमके आलम, डॉ. जीएस पांडेय, एसएमओ डॉ. शैली गोखले, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, मैनेजर एसरारुल हक, डीपीसी इमामुल होदा, अशोक कुमार शर्मा, शमीम अहमद, मनोज कुमार यादव, शाहिल अर्सलान, विजय वर्मा, किशोर जी आदि लोग उपस्थित रहे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…