परवेज अख्तर/सिवान: आये दिन सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीवान – बड़हरिया मुख्यमार्ग पर सोमवार की अहले सुबह पिकअप और टेम्पू के आमने सामने टक्कर में टेम्पू चालक की मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक फायदा उठाकर अपनी गाड़ी को लेकर भागने में सफल हो गया। टेम्पू चालक जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महोदीपुर निवासी स्व महावीर महतो के पुत्र परशुराम चौहान 50 वर्ष बताया गया है, जो सोमवार की सुबह चार बजे भोर में अपने टेम्पू से सवारी लेकर बड़हरिया आया था। सवारी उतार कर वह पांच बजे सुबह में खाली टेम्पू लेकर सीवान वापस लौट रहा था कि सीवान की तरफ से आ रही काफी तेज गति से पिकअप ने सामने से जोड़दार टक्कर मार दिया।
घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। टेम्पू और पिकअप के टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े हुए पहूंचे की बड़हरिया की तरफ पिकअप चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि भगवान का शुक्र है कि खाली टेम्पू लेकर चालक जारहा था। अगर टेम्पू पर सवारी बैठे रहते तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी। कई को जान जासकती थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार को दी।
चौकीदार की सूचना पाकर एएसआई शैलेश कुमार सिंह, एएसआई राजकुमार कश्यप दल- बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर कर शव को अपने कब्जे में कर लिए। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया। इधर पुलिस ने टेम्पू को थाने में जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों से आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि सड़क के किनारे दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिकअप की पहचान की जा रही है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…