अयूब खान को लेकर सिवान पहुंची एसटीएफ, कई जगहों पर हुई छापेमारी

  • एसपी शैलेश कुमार सिन्हा स्वयं जीरादेई थाना पहुंचे और घंटों अयूब खान से की पूछताछ
  • तीन युवकों को अगवा कर ठिकाना लगाने का है आरोप
  • कोर्ट में पेशी की सूचना पर पहुंचे थे लोग

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिला पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शनिवार की देर शाम अयूब खान को गैंगटॉक से लौटने के क्रम में पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया।अयूब खान पर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले तीन युवकों को अगवा कर ठिकाना लगाने का आरोप है।वहीं देर रात पुलिस अयूब को लेकर जिला पहुंची और गोपनीय तरीके से जीरादेई थाना में बंद कर पूछताछ में जुट गई।पूछताछ के लिए एसपी शैलेश कुमार सिन्हा स्वयं जीरादेई थाना पहुंचे और घंटों अयूब खान से पूछताछ की।इसके बाद पुलिस टीम ने कई संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की। इधर अयूब खान को सिवान लाने की सूचना मिलते ही लोग अपने स्तर से पुलिस कार्रवाई की जानकारी लेने में जुट गए।वहीं कोर्ट में रविवार को जज की उपस्थिति देख लोगों ने यह अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि पुलिस अयूब खान को पेशी के लिए लाएगी लेकिन खबर प्रेषण तक अयूब को लेकर पुलिस कोर्ट नहीं पहुंची थी।इधर अयूब खान की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से कतराती रही।

कोर्ट में पेशी की सूचना पर पहुंचे थे लोग:

अयूब खान की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेशी की सूचना जैसे ही लोगों को मिली काफी संख्या में लोग सीजेएम कोर्ट के बारह एकत्रित हो गए थे लेकिन देर शाम तक पुलिस द्वारा अयूब की पेशी नहीं किए जाने के बाद सभी अपने अपने काम को लौट गए।

तीन युवकों को अगवा कर ठिकाना लगाने का है आरोप:

अयूब पर सिवान के तीन युवकों को अगवा कर ठिकाना लगाने का आरोप है। इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज हुई है।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अयूब खान की तलाश में दिन रात जुटी थी।बतादें कि सात नवंबर को तीन युवक शहर से कही निकलें और आठ नवंबर को उनके काले रंग की स्कार्पियो गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया के पास लावारिस हालात में पुलिस ने बरामद की थी, लेकिन तीनों युवक का सुराग नहीं मिला।तीनों युवक शहर के रामनगर निवासी विशाल सिंह, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर निवासी अंशु सिंह,जीरादेई थाना क्षेत्र के भलुआ निवासी परमेंद्र यादव हैं। मामले में पुलिस ने विशाल के दोस्त संदीप को गिरफ्तार किया था।संदीप ने पूछताछ के बाद अयूब खान का नाम लेते हुए तीनों युवकों को ठिकाना लगा देने की जानकारी दी थी। इसके बाद नगर थाना में विशाल सिंह की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस एसआइटी की मदद से उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024