परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय उजैना के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार तिवारी की देखरेख में मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना अंतर्गत विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के 90 छात्रों का जत्था बुधवार को सोनपुर-हाजीपुर के लिए रवाना हुआ। जत्था को संकुल समन्वयक अमरीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानाध्यापक अमरेंद्र तिवारी ने बताया कि विद्यालय के बच्चे वैशाली, हरिहर क्षेत्र, सोनपुर, चिड़ियाघर, पटना, नालंदा, राजगीर आदि पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में शैक्षणिक एवं बौद्धिक सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर विद्यालय समिति अध्यक्ष विजय शर्मा, ईश्वर सिंह, दीपक कुमार, बिंदु देवी, अजय गुप्ता, गुलाब चंद राम आदि शिक्षक उपस्थित थे। वहीं हसनपुरा प्रखंड के सहुली पंचायत के रफीपुर स्थित मध्य विद्यालय के 55 छात्र-छात्राओं का दल एचएम जितेंद्र सिंह की देख रेख में मुख्यमंत्री परिभ्रमण को ले सोनपुर मेला के लिए रवाना हुआ। राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयराम यादव एवं सचिव सह संकूल समन्यक उमेश कुमार यादव ने हरी झंडी दिखा कर जत्था को रवाना किया। बच्चों के साथ सहायक शिक्षक जनकलाल सिंह, राजेश यादव, अनिरुद्ध यादव, धनंजय मांझी तथा सगीर अहमद आदि शामिल थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…