परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सोमवार को बेंच पर बैठने को ले छात्रों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक छात्र का भाई का सर फट गया, जिससे विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। वर्ग से बच्चे निकलकर भागने लगे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह प्रार्थना के बाद वर्ग 8 में आगे के बेंच पर बैठने को ले छात्रों के बीच विवाद हो गया। एक छात्र ने दूसरे छात्र का झोला बेंच से बाहर फेंक दिया। सिहौता निवासी छात्र रोहित कुमार ने इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष के छात्रों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस पर रोहित के मित्रों ने दुधी टोला निवासी छात्र विशाल कुमार की भी जमकर पिटाई कर दी। विशाल की पीटे जाने की खबर मिलते ही उसका बड़ा अरविंद कुमार विद्यालय पहुंचा तो आक्रोशित छात्रों ने उसकी भी पिटाई क दी। इस दौरान अरविंद कुमार का सर फट गया। इस दौरान विद्यालय में अफरातफरी मच गई और बच्चे वर्ग से भागने लगे सूचना मिलते ही काफी संख्या में अभिभावक विद्यालय पहुंच गए। वहीं घायल अरविंद कुमार को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अभिभावकों ने प्रधानाध्यापिका पर शिथिलता एवं विधि-व्यवस्था ठीक नहीं रखने का आरोप लगाया और कहा कि यही कारण है विद्यालय में आए दिन हो हंगामा एवं बच्चों में मारपीट की घटना होती रहती है। वहीं प्रधानाध्यापिका सीमा सिन्हा का कहना था किमेरी छवि धूमिल करने के लिए विद्यालय के ही कुछ शिक्षकों द्वारा बच्चों में अनावश्यक भ्रम फैलाकर हो हल्ला कराया जा रहा है। इसकी शिकायत बीईओ से की जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…