सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम की हुई शुरुआत

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के महराजगंज प्रखंड के तेवथा पंचायत में सोमवार को सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जीपीआरओ रविंद्रनाथ चौधरी ने इसकी शुरुआत की। बीडीओ रवि कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री की चंपारण यात्रा को लेकर यह कार्यक्रम पूरे प्रखंड में चलाया जाएगा। इस दौरान प्रखंड के हर पंचायत में दो सौ शौचालय निर्माण कराया जाएगा। इस अवधि में दूसरे प्रदेशों से स्वच्छताग्रही आ रहे हैं। वे गांव-गांव घूमकर शौचालय निर्माण से लेकर स्वच्छता पर चल रहे कार्यों को देखेंगे। इस मौके पर मुखिया वीरेंद्र कुमार प्रसाद, हरेंद्र कुमार, बीडीसी किसमतिया देवी व प्रखंड समन्वयक जयप्रकाश मिश्रा थे। इधर भगवानपुर हाट में सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए बीआरसी में प्रखंड के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के हेडमास्टरों, संचालकों व संकुल समन्वयकों की उन्मुखीकरण बैठक हुई। बताया गया कि बच्चे इस अभियान के दूत बनकर अभिभावकों को जागरूक कर सकते हैं। इससे हर घर में शौचालय निर्माण के लिए लोगों को जागरूक किया जा सकता है। बीडीओ रवि सिन्हा व सीओ पंकज कुमार ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी हेडमास्टरों, संचालकों व समन्वयकों को आवश्यक टिप्स दिए। इसके लिए मुहिम चलाने को कहा, ताकि निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके। मौके पर बीसीओ जितेंद्र कुमार चौरसिया, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बसन्त कुमार सिंह, बीआरपी राजीव कुमार श्रीवास्तव, पुष्पा कुमारी, विजय ठाकुर थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali