परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सहसराँव मरछिया टोला के सुमित कुमार असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा क्वालीफाई किया है. सुमित कुमार गांव के हरेंद्र सिंह का एकलौता पुत्र है.असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा क्वालीफाई करने पर गांव में जश्न का माहौल है.सुमित के पिता हरेंद्र सिंह ने बताया कि सुमित बचपन से ही पढ़ाई के प्रति मेधावी था.उसकी प्राम्भिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोनिया से हुई है. इसके बाद दिल्ली बोर्ड से मैट्रिक/इंटर की परीक्षा पास करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक व स्नातकोत्तर किया है.इसके बाद सिविल सर्विस के लिए यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. इसी तैयारी के क्रम में सुमित कुमार ने 2019 में यूपीएससी के तहत केंद्रीय आर्म्स पुलिस फोर्स के लिए आवेदन दिया था. जिसका रिजल्ट 05 फरवरी 21 हुआ है. जिसमे देश भर 264 लोगों का चयन हुआ है.जिसमे सुमित कुमार 199 रैंकिंग लाया है.
सुमित के क्वालीफाई करने पर बड़े पिता सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर सिंह ने प्रसन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि सुमित के यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई करने से गांव के छात्रों में यूपीएससी की परीक्षा के प्रति जागरूकता आएगी. सुमित कुमार ने अपनी सफलता को माता सुनीता देवी व परिजनों के सहयोग व परिश्रम को समर्पित किया. इनके बड़े पिता का लड़का विनीत पुष्कर दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग का संचालन करते है.एक भाई कुमार उज्ज्वल एयर फोर्स है.खुसी व्यक्त करने वालो में राजेन्द्र कुमार सिंह,मुखिया जयशंकर भगत,सेवानिवृत्त शिक्षक रामनरेश यादव,विभूतिकान्त,अशोक राय,राकेश सिंह,लालन सिंह,गणेश सिंह,ध्रुप सिंह,बीडीसी सुनील ठाकुर,मुक्तिनाथ राय,बंगाली प्रसाद,लालबाबू शर्मा,शिक्षिका कांति देवी आदि शामिल है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…