पटना: पटना:भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू यादव का यूपी में न कोई जनाधार है, न कभी वहां उनकी पार्टी के दो-चार उम्मीदवार विधायक बन पाए, लेकिन वे मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से मिलकर केवल मीडिया में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं।
सोमवार को ट्वीट कर मोदी ने कहा कि चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को गंभीर बीमारियों की वजह से स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मिली है। लेकिन वे राजनीतिक रूप से सक्रिय हो रहे हैं। सीबीआई को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। चारा घोटाला के पांचवें मामले में कोर्ट का फैसला आने ही वाला है।
चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को गंभीर बीमारियों की वजह से स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मिली है, लेकिन वे राजनीतिक रूप से सक्रिय हो रहे हैं। सीबीआई को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। चारा घोटाला के पांचवें मामले में कोर्ट का फैसला आने वाला है।
सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी को विपक्ष का कोई दल नेता नहीं मान रहा। इसलिए वे कभी ममता बनर्जी को चाय पर बुलाते हैं, तो कुछ दूसरों को सुबह के नाश्ते पर बुलाते हैं। वे उत्तर प्रदेश की अपनी संसदीय सीट बचा नहीं पाए और जिस केरल के बायनाड से सांसद हैं, वहां कांग्रेस नेतृत्व वाला मोर्चा दूसरी बार सत्ता से बाहर रह गया। पश्चिम बंगाल में पार्टी जीरो पर आउट हुई। जो जनता के चित्त से उतर चुके हैं, उनकी चाय-नाश्ता सियासत से कौन अपना जायका खराब करना चाहेगा?
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…